
“अंडर-ग्राउंड होना” का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग – मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
📌 अर्थ:
“अंडर-ग्राउंड होना” का मतलब होता है किसी कारणवश अचानक लोगों की नजरों से ओझल हो जाना, छिप जाना या सार्वजनिक जीवन से गायब हो जाना।
यह मुहावरा अक्सर तब प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी संकट, डर, या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुद को छिपा लेता है।
🖊️ वाक्य प्रयोग:
- घोटाले का खुलासा होते ही मंत्री जी अंडर-ग्राउंड हो गए।
- पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए आरोपी कई दिनों तक अंडर-ग्राउंड रहा।
- फिल्म रिलीज के बाद विवाद बढ़ा तो अभिनेता अंडर-ग्राउंड हो गया।
Read complete hindi grammar here.