अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद, परिभाषा, एवं उदहारण

अर्थ के आधार पर शब्दों के दो भेद हैं–

  1. सार्थक शब्द और
  2. निरर्थक शब्द।

सार्थक शब्द– सार्थक वे शब्द है, जिनका कोई निश्चित अर्थ होता है। जैसे-

  • रोटी
  • उलटा
  • खाना
  • पानी
  • हल्ला
  • चाय

निरर्थक शब्द– निरर्थक वे शब्द हैं, जिनका कोशगत कोई अर्थ नहीं होता। जैसे-

  • वोटी
  • पुलटा
  • वाना
  • वानी
  • गुल्ला
  • वाय

व्याकरण में सिर्फ सार्थक शब्दों की चर्चा होती है, निरर्थक शब्दों की नहीं। हाँ, निरर्थक शब्दों की चर्चा तब होती है, जब वे सार्थक बना लिए जाते है। जैसे–

  • रोटी-वोटी
  • उलटा-पुलटा
  • खाना-वाना
  • पानी-वानी
  • हल्ला-गुल्ला
  • चाय-वाय

अब इनका प्रयोग वाक्यों में करें–

उलटा– वह उलटा चल रहा है।

पुलटा– यह निरर्थक शब्द है, अत इसका प्रयोग अकेला नहीं होगा।

उलटा-पुलटा– तुम क्यों उलटा-पुलटा बोल रहे हो?