अर्द्ध-विराम या Semi Colon (;) किसे कहते हैं? इसके उपयोग तथा 10 उदाहरण।
अल्पविराम से अधिक और पूर्णविराम से कम ठहराव के लिए इस चिह्न का प्रयोग होता है। इसके निम्नलिखित प्रयोग हैं
1. जहाँ मुख्य वाक्य और समानाधिकरण का संबंध बहुत अधिक न हो। ऐसे वाक्यों के बीच संबंध न होते हुए भी कुछ-न-कुछ संबंध अवश्य रहता है। जैसे–
नदी के किनारे टहल रहा था; मंद-मंद हवा बह रही थी; हमलोग बातों में मशगूल थे कि सहसा एक चीख सुनाई पड़ी।
2. यदि मुख्य वाक्य के परिणाम की व्याख्या अन्य वाक्यों से करनी हो । जैसे—बड़े ऑफिसर के आते ही ऑफिस का परिदृश्य बदल गया; बिलकुल शांति छा गई; लोगों की जबान बंद हो गई; सभी अपने-अपने काम में लग गए।
3. जब वाक्य और उपवाक्य/उपवाक्यों में बहुत अधिक संबद्धता न हो। जैसे-
(क) अब क्या करूँ; वह रूठकर चला गया।
(ख) किसे समझाऊँ, वह माननेवाला नहीं, सिर्फ अपने मन की करता है।