उद्धरण चिह्न या Inverted Commas (" "/' ') किसे कहते हैं? इसके उपयोग एवं उदाहरण।

उद्धरण-चिह्न(‘’’) या (' ') – इस चिह्न का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में होता है

1. जब किसी लेखक या पुस्तक की उक्ति को ज्यों-का-त्यों उद्धृत करना हो। जैसे—

"मैं तुम्हें देवता नहीं, मानव देखना चाहती हूँ”—महादेवी वर्मा।

2. किसी महत्त्वपूर्ण सूक्ति या किसी महान् व्यक्ति के कथन में। जैसे—

खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।" – सुभाषचन्द्र बोस । 

3. पुस्तक का नाम, किसी व्यक्ति का उपनाम, गद्य या पद्य के शीर्षक आदि लिखते समय इस चिह्न का प्रयोग करें। जैसे–

'रामचरितमानस' एक धार्मिक पुस्तक ही नहीं, महाकाव्य भी हैं। 'दिनकर' राष्ट्रकवि थे।

'पंचपरमेश्वर' कहानी को संक्षेप में लिखें।