"ए" अथवा "ये" एवं "ई" अथवा "यी" का शुद्ध प्रयोग - वर्तनी

ए/ये तथा ई/यी का प्रयोग- शब्दों के अंत में ए/ये अथवा ई / यी लिखा जाए इसमें बहुत मतांतर है। कोई 'गए / गई' लिखता है, तो कोई 'गये / गयी इसी प्रकार कोई'नए/नई' लिखता है तो कोई 'नये / नयी' । अगर एक नियम का पालन किया जाए, तो इनके लिखने में एकरूपता आ सकती है। आप सिर्फ स्वर (आ-ई-ए) का ध्यान रखें। जैसे–

पढ़ा पढ़ी-पढ़े‌आया-आई-आए

गया-गई-गए –नया नई-नए

आय-आय-आएंगे-–आई–आई –आईगी

इसी प्रकार इन शब्दों को लखे–, लीजिएगा; कीजिए, कीजिएगा; पीएँगी खाएँगी जाएंगी, आइए, आइएगा, खाएगा, जाएगा आदि।

नोट-लेकिन, इन शब्दों को इस प्रकार लिखे-आय-व्यय; न्याय-अन्याय; आशय-महाशय आदि ।