जातिवाचक संज्ञा - परिभाषा एवं उदाहरण

जिस संज्ञा से प्राणी या वस्तु की संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- लड़का, लड़की, औरत, मर्द, पशु, पक्षी, फल, फूल, पत्र, पत्रिका, गाँव, देश, दिन, महीना, नदी, झील, पहाड़, पठार, आदि।

लड़काया पशुकहने से दुनिया में जितने लड़के या पशु हैं, उन सभी का बोध होता है। अतः ये जातिवाचक संज्ञाएँ हैं।

इनमें कुछ प्रमुख संज्ञाएँ निम्नलिखित हैं-

फल-फूल एवं सब्जियों के नाम-आम, केला, जूही, चमेली, आलू, आदि।
पशु-पक्षी एवं कीट-पतंगों के नाम-गाय, बैल, तोता, मैना, चींटी, आदि।
संबंधियों के नाम-भाई, बहन, चाचा, चाची, आदि।
खाद्य-पदार्थों के नाम-चावल, दाल, मिठाई, हींग, दालचीनी, आदि।
घरेलू सामानों नाम-टेबुल, के नाम टेबुल, कुरसी, पलंग, पंखा, आलमीरा, परदा, आदि।
पहनने, ओढ़ने, बिछानेवाले आदि सामानों के नाम-कुरता, पाजामा, रजाई, चादर, तकिया, आदि।
सवारियों के नाम-गाड़ी, नाव, हवाईजहाज, रेल, साइकिल, आदि।
प्राकृतिक वस्तुओं के नाम-नदी, तालाब, झील, तारा, ग्रह, आदि।