पुरुषवाचक सर्वनाम - परिभाषा, भेद, उदाहरण
जिस सर्वनाम से बोलनेवाले, सुननेवाले या जिसके बारे में कहा जाए उसका बोध हो उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे—
मैं, मैंने, हमलोग, आप, आपको, उसका, उसकी आदि।
उदाहरण :
मैंने कल आपको उसकी घड़ी दी थी।
- मैंने—बोलनेवाले के लिए।
- आपको—सुननेवाले के लिए।
- उसकी—जिसके बारे में चर्चा हो रही है।
इस बात का खयाल रखें कि पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग स्त्री-पुरुष या सजीव-निर्जीव सभी के लिए किया जाता है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं—
- उत्तमपुरुष (First Person),
- मध्यमपुरुष (Second Person) और
- अन्यपुरुष (Third Person)
1.उत्तमपुरुष—मैं, मैंने, हम, हमने, मेरा, मेरी, हमारा, हमारी आदि को उत्तमपुरुष कहते हैं। बोलनेवाला इसका प्रयोग सिर्फ अपने लिए करता है। जैसे—
मैं आम खाता हूँ। | (मैं — उत्तमपुरुष, एकवचन) |
हम भारतवासी हैं। | (हम — उत्तमपुरुष, बहुवचन) |
2.मध्यमपुरुष—तू, तुम, आप, तुमलोग, आपलोग, तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे, आपका, आपकी, आपके आदि को मध्यमपुरुष कहते हैं। इसका प्रयोग सुननेवाले के लिए किया जाता है। जैसे—
तू अच्छा है। | (तू — मध्यमपुरुष, एकवचन) |
तुम अच्छे हो। | (तुम — मध्यमपुरुष, बहुवचन) |
3.अन्यपुरुष—उत्तमपुरुष और मध्यमपुरुष के अतिरिक्त सारे पुरुष—वह, वे, उसका, उसकी, उनका, उनकी आदि को अन्यपुरुष कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में—वक्ता, श्रोता से जिसकी चर्चा करता है, उसे अन्यपुरुष कहते हैं। जैसे—
वह मोहन होगा। | (वह — अन्यपुरुष, एकवचन) |
वे अच्छे लड़के थे। | (वे — अन्यपुरुष, बहुवचन) |
उसका भाई आया है। | (उसका — अन्यपुरुष, एकवचन) |
उनका भाई आया है। | (उनका — अन्यपुरुष, बहुवचन) |
नोट—कभी-कभी आदर हेतु एक वस्तु या व्यक्ति के लिए भी बहुवचन रूप (वे, उनका, उनकी, उनके, आदि) प्रयुक्त होता है। जैसे—
वे श्री मरांडी हैं। उनकी माताजी बीमार हैं।