पूर्ण-विराम या Full Stop (।) किसे कहते हैं? इसके उपयोग तथा 20 उदाहरण।
पूर्णविराम का अर्थ होता है, पूरा ठहराव वाक्य की समाप्ति पर इस चिह्न का प्रयोग होता है। जैसे–वह पढ़ रहा है। राधा नाचेगी।
(i) कभी-कभी किसी घटना का नाटकीय रूप या सजीव वर्णन करने के लिए इस चिह्न का प्रयोग होता है। जैसे–स्टेडियम में हजारों की भीड़। अंतिम बॉल। अंतिम बल्लेबाज । चार रनों की जरूरत। सचिन का प्रवेश। और यह रहा छक्का। भारत की विजय ।
नोट- यह ध्यान रखें कि वाक्य की समाप्ति सिर्फ पूर्णविराम–चिह्न (1) से ही नहीं होती, वरन् प्रश्नवाचक या विस्मयादिबोधक चिह्न से भी होती उनमें सिर्फ भाव और भाव के अनुसार चिह्न का अंतर होता है। जैसे–
सीता सुंदर है। ( स्वीकार के भाव की समाप्ति)
सीता सुंदर नहीं है। (अस्वीकार के भाव की समाप्ति)
सीता सुंदर है ? (प्रश्न के भाव की समाप्ति)
सीता सुंदर है ! (विस्मय के भाव की समाप्ति)