प्रश्नवाचक चिह्न या Mark Of Interrogation (?) किसे कहते हैं? इसके उपयोग एवं उदाहरण।

प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) – इस चिह्न का प्रयोग प्रश्न पूछने, जिज्ञासा या संदेह आदि की स्थिति में होता है। जैसे–

1. प्रश्न के रूप में- 

क्या आप पढ़ते हैं ?   आप क्या पढ़ते हैं ?

2. जिज्ञासा उत्सुकता या संदेह की स्थिति में-

आप महेशजी के पुत्र हैं ? गीता अच्छी लड़की है, है न ?

 3. व्यंग्य के रूप में–

सिपाही – (चोर से) तू साधु है, है न ? चोरी तुमने नहीं, मैंने की है ?

4. यदि लेखक को शुद्ध-अशुद्ध का संदेह हो । जैसे—

दिनकर की पहली कवितो का नाम रश्मिरथि (?) था।

1857 ई. के सिपाही विद्रोह का नायक मंगल पाण्डेय (?) था।

नोट—ऐसे वाक्य जिनमें प्रश्न और उत्तर एक ही वाक्य में छिपे हों, तो वहाँ इस चिह्न का प्रयोग न करें। जैसे–

वह क्या पढ़ता है, मैं नहीं जानता।

तुम कहाँ रहते हो, उसे पता है।