वचन - परिभाषा, भेद, उदहारणसहित

वचन का अर्थ होता है'बोली', लेकिन हिन्दी व्याकरण में 'वचन' संख्याबोधक होता है। संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या (एक या अनेक) का बोध हो उसे वचन कहते हैं।
जैसे–लड़का, लड़की, कुत्ता, घोड़ा, मैं हम, तुम आदि।

वचन के भेद:—

वचन के दो भेद हैं

  1. एकवचन (Singular Number)
  2. बहुवचन (Plural Number)

एकवचन— शब्द के जिस रूप से एक व्यक्ति या वस्तु का बोध हो उसे एकवचन कहते है।जैस–लड़का, घोड़ा, कुत्ता, कलम, बहन, लड़की, शाखा, मैं, तू आदि।

बहुवचन—शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं।जैसे–लड़के, घोड़े, कुत्ते, कलमें, बहने, लड़कियों, शाखाएँ, हम, तुम आदि ।

बहुवचन बनाने के नियम:-

बहुवचन दो प्रकार से बनते हैं— विभक्तिरहित और विभक्तिसहित ।

एकवचन बहुवचन(विभक्तिरहित।)बहुवचन(विभक्तिसहित।)
लड़कालड़केलड़कों(ने,का,के,की, में,पर,आदि)
बालकबालकबालकों (ने,का,के,की, में,पर,आदि)
कुएँकुओंकुओं (ने,का,के,की, में,पर,आदि)
लतालताएंलतायों (ने,का,के,की, में,पर,आदि)
गायगायेंगायों(ने,का,के,की, में,पर,आदि)
नदीनदियाँनदियों(ने,का,के,की, में,पर,आदि)