विभक्ति चिह्न में अशुद्धियों का शोधन - वर्तनी

(क) विभक्ति-चिह्न का प्रयोग संज्ञा से अलग, लेकिन सर्वनाम के साथ करें। जैसे–

कृष्ण ने,युद्ध में,रथ पर,अर्जुन के लिए, चक्र के द्वारा। 

उसने, उनमें मुझपर, आपके, आपकी, आपका, मुझसे। 

(ख) अगर दो विभक्तियों का प्रयोग करना हो तो पहली विभक्ति को सर्वनाम के साथ और दूसरी को अलग लिखें। जैसे–उनमें से मेरे लिए उसके लिए आपके द्वारा।

(ग) अगर सर्वनाम के रूप बड़े हों, तो विभक्ति/विभक्तियों को अलग लिखें। जैसे– आपलोगों के, आपलोगों के द्वारा, उनलोगों में, उनलोगों में से।

(घ) यदि सर्वनाम और विभक्ति के बीच 'ही', 'भी', 'तक' आदि अव्यय हो, तो विभक्ति को अलग लिखें। जैसे–मुझ तक को, मेरे ही लिए, आप ही के लिए ।