व्यक्तिवाचक संज्ञा - परिभाषा एवं उदाहरण

जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति, वस्तु, जगह आदि का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- राम, रहीम, चाँद, सूरज, रामायण, महाभारत, पटना, दिल्ली आदि।

'राम'से किसी खास व्यक्ति का और 'पटना'से किसी खास जगह या शहर का बोध होता है, अतः ये व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं।

पाँचों संज्ञाओं में व्यक्तिवाचक संज्ञाओं की संख्या सबसे अधिक है। इनमें कुछ प्रमुख संज्ञाएँ निम्नलिखित हैं:—

व्यक्तियों के नाम-राम, श्याम, सीता, गीता, गाँधी, नेहरू, आदि।
पुस्तकों के नाम-रामायण, महाभारत, गीता, कुरान, बाइबिल, आदि।
पत्र-पत्रिकाओं के नाम-इण्डिया टुडे, चंदामामा, दिनमान, आज, आदि।
गाँव-मुहल्लों के नाम-रामपुर, हरिपुर, आलमगंज, सुलतानगंज, आदि।
गाँव-मुहल्लों के नाम-रामपुर, हरिपुर, आलमगंज, सुलतानगंज, आदि।
शहरों के नाम-राँची, जमशेदपुर, दिल्ली, लखनऊ, आदि।
प्रदेशों के नाम-झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि ।
देशों के नाम-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, आदि।
महादेशों के नाम-अफ्रीका, एशिया, यूरोप, आस्ट्रेलिया, आदि।
ग्रह-उपग्रह एवं नक्षत्रों के नाम-सूर्य, पृथ्वी, स्पूतनिक, रोहिणी, आदि।
दिन-महीना एवं साल के नाम-सोमवार, जनवरी, 1947 ई., आदि।
जानवरों के खास नाम-चेतक (महाराणा प्रताप का), ऐरावत (इन्द्र का), आदि।
नदी-तालाबों के नाम-गंगा, यमुना, सरस्वती, मंगल तालाब, आदि।
झीलों के नाम-मानसरोवर, डल, बैकाल, चिल्का, आदि ।
पहाड़-पठारों के नाम-हिमालय, आल्पस, तिब्बत का पठार आदि।
सड़कों एवं गलियों के नाम-ग्रैंड ट्रंक रोड, अशोक राजपथ आदि।
प्रकाशनों एवं दुकानों के नाम-गुडमैन (पी. एण्ड डी.), दुर्गा पुस्तक आदि।
पर्व-त्योहारों के नाम-ईद, दुर्गापूजा, पन्द्रह अगस्त आदि ।
ऐतिहासिक घटनाओं के नाम-प्रथम विश्वयुद्ध, पानीपत की पहली लड़ाई आदि ।
भवनों एवं स्मारकों के नाम-लालकिला, ताजमहल, शक्ति-स्थल आदि।