संयोजक चिह्न या Hyphen (-) किसे कहते हैं? इसके उपयोग एवं उदाहरण।
इस चिह्न का प्रयोग संस्कृत में नहीं होता है। हिन्दी और अँगरेजी के शब्दों में इसका प्रयोग होता है। जब दो शब्दों को जोड़ना हो, तब इस चिह्न का प्रयोग करें।
नोट – इस चिह्न के प्रयोग की चर्चा 'वर्तनी : नियम एवं त्रुटि-शोधन' अध्याय में की गई है।