समूहवाचक संज्ञा - परिभाषा एवं उदाहरण

जो संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। अथार्त जो शब्द किसी विशिष्ट या एक ही वस्तुओं के समूह या एक ही वर्ग व् जाति के समूह को दर्शाता है वहाँ पर समूहवाचक संज्ञा होती है। दूसरे शब्दों में समूहवाचक संज्ञा से व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है। जैसे-

  • सेना
  • वर्ग
  • सभा
  • गुच्छा
  • समिति
  • संघ
  • झुंड
  • घौद
  • परिवार
  • खानदान
  • गिरोह
  • दल

'सेना'कहने से सिपाहियों के समूह का बोध होता है, किसी एक सिपाही का नहीं। इसी प्रकार उपर्युक्त सारे शब्दों से किसी-न-किसी समूह का पता चलता है।