सम्प्रदानकारक - अर्थ एवं प्रयोग - (उदाहरण-सहित)
जिसके लिए कोई क्रिया (काम) की जाए उसे संप्रदानकारक कहते हैं। इसके दो चिह्न हैं- 'को'और 'के लिए'।
जैसे—
- राम ने श्याम को पुस्तक दी।
- राम ने श्याम के लिए पुस्तक खरीदी।
यहाँ, देने और खरीदने की क्रिया श्याम के लिए है। अतः 'श्याम को' एवं 'श्याम के लिए' संप्रदानकारक हैं।