बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 10
1. अश्व' का पर्यायवाची नहीं है-
तरंग
घोड़ा
हय
घोटक
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'अनाथ' का
यतीम
निराश्रित
अनाड़ी
बेसहारा
3. कौन-सा शब्द 'अन्धकार' का पर्यायवाची नहीं है?
तिमिर
तम
अन्धेरा
अमावस्या
4. 'अनाज का पर्यायवाची शब्द है-
शस्य
चाह
सलिल
रूपा
5. अमृत का पर्यायवाची है-
वसन
निकेतन
पावक
पीयूष
6. कौन-सा शब्द 'अहि' का पर्यायवाची नहीं है?
पवनाश
उरग
सरीसृप
सिंदूर
7. 'आँख' का पर्यायवाची है-
पावक
प्रभा
वसन
लोचन
8. निम्नलिखित में से 'अभ्र' का पर्यायवाची है-
बादल
पवन
आकाश
रत्नाकर
9. अनल का पर्यायवाची शब्द है-
नलकूप
धूमिल
अनिल
अग्नि
10. निम्नलिखित में से कौन-सा अज्ञानी का पर्याय नहीं है?
मूर्ख
अनभिज्ञ
भिज्ञ
अज्ञ
11. न्यून का विलोम है-
ऊँचा
निम्न
स्थूल
अधिक
12. अगम का विलोम है-
सरल
साधारण
सुगम
सहज