बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 102
1. 'आँधी आवे बैठ गंवाने' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है -
विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करना
विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
संकट से मुँह फेरना
आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना
2. 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' का अर्थ है
कायरतापूर्ण व्यवहार करना
अपने से बड़ों पर क्रोध करना
अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना
किसी बात पर शर्मिन्दा होकर क्रोध करना
3. 'काठ की हाण्डी बार-बार नहीं चढ़ती' का अर्थ है -
छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
4. 'देशी मुर्गी विलायती बोल' कहावत/लोकोक्ति का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए-
कम कीमत में अच्छी वस्तु
अनोखी चीज देखना
उम्मीद से बढ़कर
बेमेल बातों का मेल
5. 'काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती' का अर्थ है-
लकड़ी का बर्तन आग से जल सकता है
छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
6. 'जूते चाटना' का सही अर्थ है-
खुशामद करना
जूतों को चमकदार बनाना
घूस देना
इधर-उधर घूमना
7. 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' का अर्थ है-
किसी बात पर शर्मिन्दा होकर क्रोध करना
अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना
अपने से बड़ी पर क्रोध करना
कायरतापूर्ण व्यवहार करना
8. 'ऊँट के मुँह में जीरा' मुहावरे का अर्थ लिखिए-
बड़े प्राणी को सान्त्वना देना
बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनाना
आवश्यकता से बहुत कम प्राप्त होने वाली चीज
जानवर को दवाई देना
9. अन्धेर नगरी का अर्थ है-
जहाँ अन्धेरा हो
राज्यविहीन स्थान
सुनसान जगह
अन्याय की जगह
10. 'अन्धे को दीपक दिखाना' मुहावरे का सही अर्थ चुनिये-
ना समझ को उपदेश देना
ना समझ को रोशनी देना
अन्धे का रास्ता रोशन करना
अन्धे की सहायता करना
11. वाक्य-रचना मूलत: होती है-
पदों से
संज्ञा से
क्रिया से
इनमें से कोई नहीं
12. ‘पदक्रम’ शब्द का अर्थ है-
वाक्य में संज्ञा पद के रखे जाने का क्रम
वाक्य में पदों के रखे जाने का क्रम
इनमें से दोनों ही
इनमें से कोई नहीं
