बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 112
1. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-
अगामी
अध्ययन
अनुशरण
अधीकार
2. शुद्ध शब्द है-
कृप्या
चिन्ह
दवाईयां
निर्भर
3. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए-
ज्योत्स्ना
वाङ्मय
शोचनीय
भाष्कर
4. सही वर्तनी वाला शब्द है-
शुश्रूषा
सूहृद
शसीम
श्पर्धा
5. शुद्ध वर्तनी चुनिए-
शमशान
समसान
श्मशान
स्मशान
6. शुद्ध शब्द छाँटिए-
अभ्यस्त
अभयस्तद्ध
अभ्यस्थ
अभियस्त
7. निम्न में शुद्ध शब्द बताइए-
उज्वलन
उज्झलन
उज्ज्वलन
उजलन
8. निम्न वाक्यों में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
अब तो तुमको जाना ही पड़ेगा ।
तुमने कह दिया कि आप अब जाओ
उद्धार तो तेरा होगा नहीं, इस हाल से
उसका दुर्भाग्य वास्तव में बहुत बुरा है।
9. निम्नलिखित में वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
राधा की चरित्र अच्छा है।
राधा का चरित्र अच्छी है।
राधा का चरित्र अच्छा है।
राधा की चरित्र अच्छी है।
10. निम्न वाक्यों में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
तुमने कह दिया कि आप अब जाओ
उद्धार तो तेरा होगा नहीं, इस हाल से
उसका दुर्भाग्य वास्तव में बहुत बुरा है।
अब तो तुमको जाना ही पड़ेगा ।
11. निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों में किस अशुद्ध वाक्य में वचन सम्बन्धी अशुद्धि है?
वह दिल्ली से वापस लौट आया ।
अनेकों राजा इस लड़ाई में सम्मिलित हुए ।
यह स्थान पत्नियों के बैठने का है।
मैं आपका दर्शन करने आया हूँ
12. निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों में किस अशुद्ध वाक्य में संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धि है?
नीलगिरि पर्वत पर चढ़ना कठिन है।
वृक्षों पर कोयल बोल रही है
निरपराधी को दण्ड देना अनुचित है।
पहाड़ी नाले अपने साथ उपजाऊ भूमि लाते हैं।
