बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 115
1. अनुरोध/आग्रह अनुरोध- विनयपूर्वक याचना है तो आग्रह का आशय है-
इसकी कदापि उपेक्षा करना
अधिकार-भावना से सह्रदय याचना करना
अधिकार-भावना को स्वीकार करना
अधिकार-भावना से उदभुत याचना
2. प्राचीन/पुराना प्राचीन का आशय पुराने समय का होता है, यह शब्द काल और युग को संकेत करता है; किन्तु पुराना-
नया ताजा एवं युवापन का विरोधी
कुछ ही पुराना
जो खुदाई में प्राप्त है
प्राचीनता का द्योतक है
3. अनुपम/अद्वितीय अनुपम का आशय है कि जिसकी उपमा किसी अन्य से न दी जा सके, वहीं अद्वितीय का आशय है-
पहला और दूसरा एक सदृश
पहले के समान दूसरा न हो
दूसरे के समान पहला
जिसके समान दूसरा न हो
4. अभिमान/गर्व अभिमान का आशय घमण्ड होता है। अपने को वास्तविकता से अधिक समझना, वहीं गर्व का अर्थ है-
अभिमान करना
ईर्ष्या की चरम पराकाष्ठा को प्राप्त होना
रूप, वैभव, ज्ञानादि से उत्पन्न श्रेष्ठा का भाव
अभिमान और ईर्ष्या करना
5. जाँच/परीक्षा सत्यासत्य का अनुसंधान करना जाँच होता है; किन्तु परीक्षा-
असत्य को सत्य में तोलना
सत्यापन व योग्यतादि का निर्णय
सत्य को उद्घाटित करना
सत्य की पहचान करना
6. जबकि असाधारण का- अस्वाभाविक/असाधारण अस्वाभाविक का अर्थ होता है, जो मानव स्वभाव के विपरीत हो। जबकि असाधारण का-
सांसारिक होकर भी अधिकता से न मिले
लोकोत्तर
अत्यधिक साधारण
जो इस जगत में कठिनाई से प्राप्त हो।
7. जबकि असाधारण का- अस्वाभाविक/असाधारण अस्वाभाविक का अर्थ होता है, जो मानव स्वभाव के विपरीत हो। जबकि असाधारण का-
लोकोत्तर
अत्यधिक साधारण
जो इस जगत में कठिनाई से प्राप्त हो।
सांसारिक होकर भी अधिकता से न मिले
8. संस्कृति/सभ्यता सभ्यता का अर्थ है, भौतिक विकास। जबकि संस्कृति का-
कलात्मक एवं आध्यात्मिक विकास
सांसारिक विकास
संस्कृत का विकास
भौतिक और अध्यात्मिक विकास
9. प्रेम का अर्थ है प्यार जबकि स्नेह का अर्थ है?
प्रेमी-प्रेमिका का प्रेम
आशीर्वाद
आसक्ति
बड़ों का छोटों के प्रति प्रेम
10. श्रद्धा का अर्थ है महान जनों के प्रति आदर भाव जबकि भक्ति का-
महान जनों के प्रति आदर भाव
मन से आदर भाव
देवताओं के प्रति आदर भाव
पूजा पाठ प्रक्रिया
11. व्याख्यान का अर्थ है, मौखिक भाषण जबकि अभिभाषण का अर्थ है?
लिखित व्याख्यान
अध्यक्षीय भाषण
स्वरचित व्याख्यान पाठ
राष्ट्रपति का भाषण
12. सखा अर्थात साथ रहने वाला समवयस्क जबकि सगा का अर्थ है?
आत्मीयता रखने वाला
समवयस्क, जो अपने प्रति प्यार रखता हो
सुंदर हृदय वाला, जिसका व्यवहार अच्छा हो
केवल सगा भाई
