बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 116
1. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प 'अंगना' शब्द का समानार्थी शब्द है?
स्त्री
गाँव
आँगन
पल्लू
2. 'आविर्भाव' का समानार्थी क्या है?
रूपगत
अवतरण
सम्प्रदाय
विश्लेषण
3. दिए गए विकल्पों में से 'उत्कण्ठा' के समानार्थी शब्द कौन-से हैं?
विराम, विलम्ब
कौतुहल कौतुक
हर्ष, प्रमोद
उत्सुकता, अभिलाषा
4. दिए गए विकल्पों में से 'ऊर्जा' का समानार्थी शब्द चुनिए।
उदग्र
शक्ति
ऊर्ध्वाग
ईंधन
5. दिए गए विकल्पों में से 'एषणा' का समानार्थी शब्द चुनिए।
प्यार
अभिलाषा
लालच
लोभ
6. दिए गए विकल्पों में से 'किल्मिष' का समानार्थी शब्द चुनिए।
महाविष
भयंकर
विषैला
पाप
7. दिए गए विकल्पों में से 'किशोर' का समानार्थी शब्द कौन है?
समझदार
तरुण
परिवारिक
कोलाहल
8. निम्न में से कौन-सा 'कोकिला' का समानार्थी शब्द नहीं है?
श्यामा
पिक
कोयल
मधुकरी
9. दिए गए विकल्पों में से 'केहरि' शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा है?
मतंग
कपि
केसरी
हरिण
10. मुगल बादशाह शाहजहाँ ने किस कवि को 'महाकविराय' की पदवी दी थी?
कादिर
सेनापति
सुन्दर
बनारसीदास
11. हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है?
राजभाषा
तकनीकी भाषा
काव्यभाषा
राष्ट्रभाषा
12. ढूँढाडी’ बोली है-
पश्चिम राजस्थान की
दक्षिणी राजस्थान की
उतरी राजस्थान की
पूर्वी राजस्थान की
