बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 128
1. कै कै कारन रोवै बाला। जनु टूटै मोतिन्ह कै माला।। उपरोक्त पंक्ति में अलंकार है -
उत्प्रेक्षा
रूपक
उपमा
सन्देह
2. "अधरों पर अलि मँडराते, केशों पर मुग्ध पपीहा" में कौन सा अलंकार है?
वीप्सा
सन्देह
उपमा
भ्रान्तिमान
3. 'उल्का सी रानी दिशा दीप्त करती थी' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
रूपक
यमक
उत्प्रेक्ष
उपमा
4. 'चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से' में कौन-सा अलंकार है?
यमक
श्लेष
उत्प्रेक्षा
अनुप्रास
5. "बड़े न हुजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय। कहत धतूरे सों कनक, गहनों गढ़ो न जाय।।" उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार है
विरोधाभास
अर्थान्तरन्यास
श्लेष
वक्रोक्ति
6. "बिटपी बिटपी बँधी पड़ी रह गई मोह के पाश में" इस पंक्ति में अलंकार है -
श्रुत्यानुप्रास
अन्त्यानुप्रास
वृत्यानुप्रास
लाटानुप्रास
7. कूलन में केलि में कछारन में कुंजन में क्यारिन में कलित कलीन किलंकत है। इस काव्य-पंक्ति में कौन- सा अलंकार है?
रूपक
श्लेष
अनुप्रास
यमक
8. "रीझि रीझि रहसि रहसि हँसि हँसि उठे, सौसैं भरि आँसू भरि कहत दई दई। उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार निहित है?"
उपमा
रूपक
अनुप्रास
यमक
9. 'वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
अनुप्रास
यमक
रूपक
श्लेष
10. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर। कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर॥ इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
अनुप्रास
रूपक
यमक
उपमा
11. दिए गए वाक्य में प्रयुक्त अलंकार के भेद का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें। ऊँचे घोर मंदिर के अन्दर रहनवारी, ऊँचे घोर मंदिर के अन्दर रहती हैं।
यमक
उपमा
व्यतिरेक
उत्प्रेक्षा
12. 'जेते तुम तारे, तेते नभ में न तारे हैं' इस काव्य पंक्ति में दिए गए विकल्पों में सही अलंकार का चयन कीजिए।
रूपक
श्लेष
यमक
उपमा
