बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 18
1. जलज का अनेकार्थी शब्द है-
ज्वर
जड़
जल
मछली
2. कंदल का अनेकार्थी शब्द है-
चंचल
कोपल
समुद्र
इनमे से कोई नहीं
3. तात का अनेकार्थी शब्द है-
भाई
उपर्युक्त सभी
मित्र
पिता
4. सीता का अनेकार्थी शब्द है-
चमेली
चांदनी
चाँदी
जनक-सुता
5. नंदिनी का अनेकार्थी शब्द है-
उपर्युक्त सभी
उमा
गंगा
कामधेनु
6. रसाल का अनेकार्थी शब्द है-
सूखा
वृक्ष
आम
नीरस
7. पुष्कर का अनेकार्थी शब्द है-
कमल
पानी
आकाश
उपर्युक्त सभी
8. इनमें से कौन सा शब्द 'सूत' शब्द का अर्थ नहीं है ?
रथ हांकने वाला
धागा
कर्ण
बढ़ई
9. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'सारंग' का अर्थ नहीं है?
कामदेव
पपीहा
राजहंस
शहद
10. सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-
कपिश
पशु
शिव
हरि
11. जल, प्राण, पुत्र किस शब्द का अनेकार्थी है?
सार
जीवन
औषधि
तत्त्व
12. इनमें मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं है?
चुप
गूँगा
शांत
विवश
बहुवैकल्पिक प्रश्न परीक्षा (1/10)
--:--
'इन्द्रिय' का विशेषण शब्द है-