बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 25
1. जिसके आर-पार देखा जा सके-
पारदर्शी
2. जो अच्छा बोलता हो-
मितभाषी
सुवक्ता
सुभाषी
सुभाषणीय
3. जो किसी भी पक्ष में न रहे-
तटस्थ
विपक्षी
निरपेक्ष
पक्षहीन
4. जिसके ऊपर किसी का उपकार हो-
कृतार्थ
परोपजीवी
उपकृत
उपमेय
5. दूसरो की भलाई करने वाला-
सदाचारी
कृतज्ञ
कृतध्न
परोपकारी
6. जो धन को व्यर्थ खर्च करता हो-
अपराधी
अनुरागी
अपव्ययी
अन्तर्यामी
7. जो ईश्वर में विश्वास रखता हो-
धार्मिक
आस्तिक
अन्तर्यामी
नास्तिक
8. जो जानने की इच्छुक हो-
ज्ञानी
जिज्ञासु
पिपासु
ज्ञाता
9. किसी मत का सर्व-प्रथम प्रवर्तन करने वाला-
प्रवक्ता
आदि प्रवर्तक
अग्रणी
द्रुतगामी
10. गुण और दोष का वर्णन-
आलोचना
समीक्षा
अनुशीलन
समालोचना
11. दूसरों से आगे बढ़ने की इच्छा-
स्पर्धा
इर्ष्या
द्वेष
हस्तक्षेप
12. जानने की इच्छा रखने वाला-
विज्ञ
जिज्ञासु
ज्ञानी
ऋषि