बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 26
1. दूसरी जाति का-
विजातीय
वर्णसंकर
प्रजातीय
अन्तर्जातीय
2. इच्छा के विरुद्ध कार्य करने पर उत्पन्न मनोभाव-
क्षोप
खेद
क्रोध
अप्रसन्नता
3. सब स्थानों से सम्बन्धित हो-
सार्वजनिक
सार्वकालिक
सार्वभौमिक
सार्वभौतिक
4. शरण में आया हुआ-
शरणार्थी
त्राता
आगन्तुक
शरणागत
5. कष्ट से सम्पन्न होने वाला-
कष्टसाध्य
कष्टकारी
कष्टकर
कष्टप्रद
6. किसी ग्रन्थ के आरम्भ का वक्तव्य-
उपकथन
प्राक्कथन
उत्कथन
संबोधन
7. किसी पक्ष का समर्थन करने वाला-
समर्थक
पाक्षिक
पक्षपाती
अधिवक्ता
8. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-
बागी
विश्वासघाती
विद्रोही
देशद्रोही
9. जो देखने में अच्छा लगे-
मोहक
प्रियदर्शी
चिताकर्षक
मनोहर
10. जिसे किसे से लगाव न हो-
अलगाव
निर्लिप्त
निर्विशेष
उदास
11. जो सबसे आगे रहता हो-
अग्रिम
अग्रण
अप्रगामी
अग्रगण्य
12. भावुक ह्रदय में सुख-दु:ख की महज कोमल अनुभूति-
सहानुभूति
सान्त्वना
संवेदना
सूचना