बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 27
1. भावुक ह्रदय में सुख-दु:ख की महज कोमल अनुभूति-
सहानुभूति
सान्त्वना
सूचना
संवेदना
2. इन्द्रियों द्वारा जिसका अनुभव न किया जा सके-
पारलौकिक
अतीन्द्रिय
अगोचर
अगम
3. जीवन के अन्त तक-
जीवनान्त
मृत्यु-पर्यन्त
जीवन-पर्यन्त
आजीवन
4. सांसारिक वस्तुओं के प्रति आकर्षण-
अनुराग
ममता
आसक्ति
मोह
5. अवश्य होने वाली घटना-
सम्भावित
निश्चित
इनमें से कोई नहीं
भवितव्यता
6. जिसका नाम सबसे पहले लिखा जाता हो-
अग्रणी
आदरणीय
अग्रगण्य
सर्वोपरि
7. जिसने राष्ट्र के हित में अपना जीवन बलिदान कर दिया हो-
देशभक्त
शहीद
त्यागी
राष्ट्र-पुत्र
8. जिसने राष्ट्र के हित में अपना जीवन बलिदान कर दिया हो-
देशभक्त
त्यागी
शहीद
राष्ट्र-पुत्र
9. जिसको देश से निकाल दिया गया हो-
निर्वासित
विदेशी
दण्डित
प्रवासित
10. उचित से कम मूल्य आँकना या लगाना-
मूल्यांकन
अधिमूल्यन
अवमूल्यन
अवमूर्तन
11. मस्तिष्क-सम्बन्धी बेचैनी-
रोग
आधि
पीड़ा
व्याधि
12. सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-
सूर्यास्त
सायं बेला
गोधूलि
अपराह्न