बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 28
1. देखभाल या निरीक्षण करने वाला-
परीक्षक
निरीक्षक
पर्यवेक्षक
अन्वेषक
2. जिसका मन किसी दूसरी ओर हो-
किंकर्तव्यविमूढ़
दुविधामय
अन्यमनस्क
चंचल
3. बहुत अधिक समय से चला आ रहा रिवाज-
परम्परा
लोकाचार
सभ्यता
रूढि
4. नम्रतापूर्वक याचना-
प्रार्थना
अनुरोध
निवेदन
आग्रह
5. कोई बात बढ़ा-चढ़ाकर कही गयी हो-
अतिशय
अन्योक्ति
अतिक्रमण
अतिशयोक्ति
6. कोई बात बढ़ा-चढ़ाकर कही गयी हो-
अन्योक्ति
अतिशय
अतिक्रमण
अतिशयोक्ति
7. वह राजकीय धन जो किसानों की सहायतार्थ दिया जता है-
लगान
अंशदान
अनुदान
तकाबी
8. ‘लेखक द्वारा स्वयं की लिखी हुई जीवनी’ को क्या कहेंगे?
प्रेरक जीवनी
संस्मरण
रेखाचित्र
आत्मकथा
9. लेखक द्वारा स्वयं की लिखी हुई जीवनी’ को क्या कहेंगे?
आत्मकथा
प्रेरक जीवनी
संस्मरण
रेखाचित्र
10. लेखक द्वारा स्वयं की लिखी हुई जीवनी’ को क्या कहेंगे?
आत्मकथा
प्रेरक जीवनी
संस्मरण
रेखाचित्र
11. ‘अक्षम्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
जो जाना नहीं जा सके
जिसका उपचार सम्भव न हो
जो क्षमा करने योग्य न हो
नियमों का पालन न करने वाला
12. ‘थोड़ी देर में नष्ट हो जाने वाले’ को संक्षेप में क्या कहेंगे?
अनश्वर
क्षणभंगुर
अकिंचन
अपरिमेय