बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 30
1. जिसके ऊपर किसी का उपकार हो-
कृतार्थ
उपकृत
परोपकारी
उपमेय
2. जो किसी के पक्ष में न रहे-
तटस्थ
विपक्षी
निरपेक्ष
पक्षहीन
3. जिसके आर-पार देखा जा सके-
दूरदर्शी
सूक्ष्मदर्शी
अतलदर्शी
पारदर्शी
4. जो कभी बूढ़ा न हो-
अमर
जवान
अजर
अनन्त
5. पुस्तकों की समीक्षा करने वाला -
पाठक
संपादक
समीक्षक
लेखक
6. जिसका जन्म नहीं होता-
अजर
अमर
जनमेजय
अजन्मा
7. जो कुछ भी नहीं जानता हो
अज्ञ
विज्ञ
ज्ञाता
मूर्ख
8. जो बहुत थोड़ा जानता हो
अज्ञ
विज्ञ
विद्वान
अल्पज्ञ
9. जिसकी आशा न की गई हो
निराशा
अप्रत्याशित
आशावान
अनजान
10. जो विधान के विपरीत हो
संवैधानि
अवैधानिक
वैधानिक
विधान युक्त
11. जैसा पहले कभी न हुआ हो
अद्वितीय
अभूतपूर्व
अतुलनीय
बेमिसाल
12. जो सब कुछ जानता हो -
अज्ञ
सर्वज्ञ
विशेषज्ञ
कृतज्ञ