बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 69
1. विभाजक अव्यय शब्द है-
अथवा
यदि
परन्तु
यथा
2. निपात अव्यय है-
भी
अहा
पास
ताकि
3. लता ही नहीं शीला भी गायेगी- वाक्य में अव्यय है-
सम्बन्धबोधक
निपात
विस्मयादिबो
धकसमुच्चयबोधक
4. निम्न में कौनसा कथन असत्य है?
अव्यय अविकारी होते हैं।
सभी अव्यय क्रियाशील नहीं होते
अव्यय और क्रियाविशेषण में कोई अन्तर नहीं है।
सभी क्रियाविशेषण अव्यय होते हैं।
5. लता बहुत अच्छा गाती है- वाक्य में कौनसा अव्यय है?
समुच्चयबोधक
समानाधिकरण
परिमाणवाचक
सम्बन्धबोधक
6. अरे ! जरा इधर तो आ-वाक्य में कौनसा अव्यय है?
परिमाणवाचक
विस्मयादिबोधक
प्रश्नवाचक
कालवाचक
7. सतीश क्यों खेलता है? वाक्य में कौनसा अव्यय है?
प्रश्नवाचक
संबोधनवाचक
निपात
समुच्चयबोधक
8. तुम इस तरह बातें करते हो मानो मेरे मालिक हो । वाक्य में अव्यय है-
साधनवाचक
समुच्चयबोधक
तुलनावाचक
व्यतिरेकवाचक
9. तुम्हारे सिवा मेरा और कौन है? वाक्य में अव्यय है?
परिमाणवाचक
उद्देश्यवाचक
निषेधवाचक
व्यतिरेकवाचक
10. वह दिनभर पढ़ता रहता है। वाक्य में कौनसा अव्यय है?
उद्देश्यवाचक
स्वरूपवाचक
निपात
विभाजक
11. मैंने उसे देखा तक नहीं। वाक्य में कौनसा अव्यय है?
हेतुवाचक
सहचरवाचक
कालवाचक
निपात
12. निम्न में से गुणवाचक क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
यथासम्भव प्रयास करना होगा ।
तुम अचानक कैसे आ गये
तुम बहुत धीरे-धीरे काम करते हो
धोबी कपड़ा साफ धोता है।