बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 70
1. निम्न में से गुणवाचक क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
उसने अनजाने में हाँ कर दी
वह फटाफट लिखता है।
मैं प्रतिदिन व्यायाम करता हूँ।
दिन-रात कार्य होता रहा।
2. निम्न में से गुणवाचक क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
कैसे-कैसे लोग मिलते हैं।
तुम काम अच्छा करते हो ।
तुम विवाद में क्यों पड़ते हो?
शायद आज जा नहीं पाउँगा ।
3. निम्न में से गुणवाचक क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
सचमुच सब कुछ तकलीफ़देह था
वह कितना मीठा बोलता है।
अलबता उसे आ जाना चाहिए
परस्पर मिलकर रहो ।
4. निम्न में से गुणवाचक क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
कदाचित तुम सही कह रहे थे ।
जो भी हो, तुम्हें अवश्य आना है।
तुम कह रहे हो, इसलिए मान लेता हूँ।
लता बहुत मधुर गाती थी ।
5. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
वह कितनी सोती है?
यह प्रथा सदी से चली आ रही है।
कहीं बाघ न आ जाये ।
अभी भीतर मत जाओ ।
6. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
मेरी बात ध्यान से सुनो ।
मैं कहाँ आ गया ।
रमा दौड़ती-दौड़ती आयी ।
वह रोते-रोते स्कूल गया ।
7. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
वह कितना हँसती है।
वह कैसे इतनी मेहनत करती है।
वह मन ही मन रोता रहता है।
जैसा बने, तुरन्त चले आओ ।
8. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
देखते ही देखते वह अमीर हो गया ।
बात ही बात में वह बिगड़ गया ।
और तो और पिताजी ने भी मदद नहीं की ।
विद्यार्थी भी पढ़ते और लिखते हैं।
9. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
इस काम को तुम कर ही सकते हो ।
इस काम को तुम भी कर सकते हो ।
तुम न करोगे तो कोई और करेगा ।
यह काम कभी मत करना ।
10. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
मानसिक दासता सदा काल से चली आ रही है।
आप मेरी मदद करेंगे न ।
क्या वह बीमार है? जी हाँ, वह बीमार है।
वह न सोता है न खाता है।
11. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
मैं झट से चला आया ।
वे लोग ठीक-ठाक पहुँच गए ।
अध्यापक विचारपूर्वक से कहता है।
वह कहाँ गया होगा?
12. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
वह मन से पढ़ता है।
यह पुस्तक उससे कहीं अच्छी है।
वह चुपचाप से चला गया ।
तब भी बात कुछ और थी ।