बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 74
1. ‘देशांतर’ में कौनसा समास है?
बहुब्रीहि
द्विगु
कर्मधारय
द्वंद्व
2. निम्न में से कर्मधारय समास किसमें है?
नीलोत्पलम
चक्रपाणि
चतुर्युगम
माता-पिता
3. जिस समास में उतर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उतर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौनसा समास कहते हैं?
कर्मधारय
बहुब्रीहि
तत्पुरुष
द्वंद्व
4. अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा?
जैसी-शक्ति
जितनी शक्ति
यथा जो शक्ति
शक्ति के अनुसार
5. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?
संधि
अव्यय
छंद
समास
6. विद्यामंदिर का विग्रह होगा-
विद्या का मन्दिर
विद्या और मन्दिर
विद्या के समान मन्दिर
विद्या के लिए मन्दिर
7. अन्य पद प्रधान होता है-
अव्ययीभाव समास में
बहुब्रीहि समास में
कर्मधारय समास में
तत्पुरुष समास में
8. ‘दशमुख’ में कौनसा समास है?
कर्मधारय
तत्पुरुष
द्विगु
बहुब्रीहि
9. विशेषण और विशेष्य के योग से कौनसा समास बनता है?
द्वंद्व
द्विगु
तत्पुरुष
कर्मधारय
10. किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है?
द्वंद्व
द्विगु
बहुब्रीहि
तत्पुरुष
11. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है-
प्रतिदिन
गृहगत
आचारकुशल
कुमारी
12. ‘पाप-पुण्य’ में कौनसा समास है?
द्विगु
तत्पुरुष
द्वंद्व
कर्मधारय