बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 84
1. महान’ शब्द में ‘त्व’ प्रत्यय जोड़ने पर शब्द बनेगा-
महत्व
महता
महनीय
महती
2. ‘आई’ प्रत्यय जोड़ने से बना हुआ शब्द है-
जयपुरी
अजमेरी
मिठाई
सर्दी
3. उपमंत्री में प्रत्यय है-
मंत्री
ई
त्री
उप
4. जुर्माना में प्रत्यय है-
जुर्मा
आ
आना
मान
5. उत्साह में उपसर्ग है-
उत
साह
उट
ह
6. विद्धता में प्रत्यय है-
दता
विद
इनमें से कोई नहीं
ता
7. उदित में प्रत्यय है-
दित
इत
इट
दत
8. परिणाम में उपसर्ग है-
नाम
पर
परि
इनमें से कोई नहीं
9. अत्याचार में उपसर्ग है-
अत
अचार
र
अति
10. अप उपसर्ग से बनने वाला शब्द है-
अपमान
अपव्यय
अपकीर्ति
सभी
11. स्वागत में कौनसा उपसर्ग है?
स्वा
गत
इनमें से कोई नहीं
सु
12. अव उपसर्ग से बनने वाला शब्द है-
अवगुण
अवनति
सभी
अवतार
