बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 94

1. सम्प्रदान कारक में ‘को’ का प्रयोग किस अर्थ में होता है-

  पर

  की अपेक्षा

  से

  के लिए

2. ‘मैं’ का अपादान कारक में बहुवचन होगा-

  हमारा

  हमसे

  मुझे से

  हम पर

3. ‘वह’ का करण कारक में एकवचन होगा-

  उसने

  मैंने

  उससे

  मुझसे

4. ‘मुरली गाँव से चला गया’ वाक्य में कौनसा कारक है?

  

  

  

  अपादान

5. किस कारक में ‘से’ विभक्ति का प्रयोग साधन के अर्थ में होता है?

  अपादान

  कर्ता

  सम्प्रदान

  करण

6. वाक्य में विभक्ति के प्रयोग के अनुसार शब्दों के परस्पर सम्बन्ध की

  लिंग

  वचन

  उपसर्ग

  कारक

7. कारक कितने प्रकार के होते हैं?

  सात

  पाँच

  आठ

  छ:

8. “चाकू से काटता है।” वाक्य में कौनसा कारक है?

  करण

  अपादान

  सम्बन्ध

  कर्म

9. “बेल से फूल गिरे।” इसमें कौनसा कारक है?

  अपादान

  सम्बन्ध

  कर्म

  करण

10. “छात्र कक्षा में निबन्ध लिखता है।” वाक्य में प्रयुक्त कारक है-

  अधिकरण

  सम्बन्ध

  सम्प्रदान

  करण

11. "हे श्याम !इधर आओ।" इस वाक्य में कौनसा कारक है?

  कर्ता

  संबोधन

  करण

  अपादान

12. 'वह अगले साल आएगा' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?

  कर्म कारक

  अपादान कारक

  अधिकरण कारक

  सम्बन्ध कारक

  पिछला अगला