बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 95
1. निम्नलिखित में से कर्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए।
शाम को मत आना।
विभा को पुस्तक दे दो।
शीला को रोटी खिलाओ।
मोहन को जाना है।
2. से', 'के द्वारा' किस कारक का परसर्ग है?
सम्प्रदान
अधिकरण
अपादान
करण
3. "बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।" इस वाक्य में कौन-
कर्म
सम्प्रदान
अपादान
करण
4. वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध होता उसे क्या कहते हैं?
सम्बन्ध कारक
अपादान कारक
करण कारक
सम्प्रदान कारक
5. मैंने राधा के लिए कपडे खरीदे।' इस वाक्य में कारक का प्रकार बताइए।
करण
अपादान
कर्ता
सम्प्रदान
6. अन्यपुरुष, एकवचन, सर्वनाम का सम्प्रदान कारक बहुवचन रूप होगा-
उनके
उन्हें
उसेस
उनसे
7. 'उससे अच्छे तो आप हैं' में कौन-सा कारक है?
अपादान
सम्बोधन
अधिकरण
करण
8. ‘ऊँची दुकान फीका पकवान’ लोकोक्ति का अर्थ है-
कोरा बाहरी दिखावा करना
दुकान में मिठाई रखना
छोटी दुकान में अच्छा माल रखना
ऊँची दुकान में कम सामान रखना
9. थोथा चना बाजे धना लोकोक्ति का अर्थ है-
मुर्ख व्यक्ति बहुत बोलता है।
बड़ा आदमी बहुत बोलता है।
ज्ञानी व्यक्ति कम बोलता है
खोखला चना हल्का होता है।
10. ‘चमड़ी जाय पर दमड़ी न जाय’ का अर्थ है-
बहुत कंजूस होना
कठोर श्रम करना
सदा गरीबी में रहना
धन को तुच्छ समझना
11. ‘सदा एक जैसा रहना’ अर्थ किस लोकोक्ति का है?
ढाक के तीन पात
ढोल में पोल
यथा राजा तथा प्रजा
लेना एक न देना दो
12. ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ लोकोक्ति का अर्थ होता है-
अपनी अकुशलता का दोष दूसरों पर डालना
टेढ़े आँगन में कुशल व्यक्ति ही नाच सकता है।
टेढ़े लोग नाचना नहीं जानते
टेढ़ा आँगन भला क्या जाने
