बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 97
1. ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती’ लोकोक्ति का अर्थ है-
बुरे दिन हमेशा नहीं रहते ।
छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता ।
लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है।
दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती ।
2. आग लगने पर कुआँ खोदना का अर्थ है-
तसल्ली से कोई काम करना
विपत्ति आ जाने पर तुरन्त समाधान खोजना
व्यर्थ भाग-दौड़ करना ।
विपत्ति आ जाने पर उसका निराकरण करना
3. चार की चाँदनी फिर अँधेरी रात लोकोक्ति का अर्थ है-
थोड़े दिनों का सुख
जीवन के बाद मृत्यु निश्चित है।
पैसा सदा रहने वाली वस्तु नहीं है।
मानव जीवन क्षणभंगूर है।
4. ‘एक और एक ग्यारह होते हैं’ मुहावरे का अर्थ हैं-
संसार में सब सम्भव है।
भीड़ में बल है।
संगठन में शक्ति है।
गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
5. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है-
सभी ओर से विपति का आना
दुविधा में पड़ना
इधर-उधर की बातें करना
खाद्य सामग्री का अभाव होना
6. ‘तबेले की बला बन्दर के सिर’ लोकोक्ति का अर्थ है-
किसी की शिकायत दूसरों से करना
एक-दूसरे से लड़वाना
किसी का अपराध दूसरे के सिर
अपना दोष दूसरों के सिर मढ़ना ।
7. ‘कोयले की दलाली में हाथ काला’ का अर्थ है-
कोयले के व्यापार में कोई लाभ नहीं ।
बुरी संगती से बदनामी मिलती है।
बुरे कार्य का बुरा फल
काले धंधे से काला धन प्राप्त होता है।
8. ‘आना-कानी करना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
टाल मटोल करना
कानाफूसी करना
रहस्मयी बात करना
बुराई करना
9. किस लोकोक्ति का अर्थ ‘बिना परिश्रम के सफलता नहीं मिलती’ होगा-
डूबते को तिनके का सहारा
नौ दिन चले अढ़ाई कोस
बालू से तेल निकलना
जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ
10. ‘घाट-घाट का पानी पिये’ लोकोक्ति का अर्थ है-
हर काम का अनुभवी होना ।
हर प्रकार के जल का स्वाद जानना
बहुत चालाक होना
हर प्रकार के घाट से परिचित होना
11. ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का अर्थ है-
मनमानी करना
नकली वस्तु देना
दोहरा लाभ होना
बहुत चतुर व्यापारी बनना ।
12. निम्न मुहावरों में किसका अर्थ काम बिगाड़ना है?
आसमान सिर पर उठाना
कच्चा चिट्टा खोलना
लुटिया डुबोना
इतिश्री करना