बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 98
1. ‘हवा से बाते करना’ मुहावरे का सही अर्थ कौनसा है?
अपने आप से बातें करना
कठिन कार्य करना
तेज चलना
घमण्ड में भरे रहना
2. ‘गले का हार होना’ मुहावरे का सही अर्थ कौनसा है?
गले में पहना गहना
अत्यन्त प्रिय होना
कीमती वस्तु खरीदना
वैभवशाली बनाना
3. ‘आँधी के आम होना’ मुहावरे का सही अर्थ कौनसा है?
संयोगवश सस्ता उपलब्ध होना ।
मुफ्त उपलब्ध होना
अधिक होने से उपेक्षित होना ।
स्तरानुकूल न होना
4. ‘आँखें दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
डराना-धमकाना
नेत्र परीक्षण कराना
दर्शन देना
सामने देखना
5. ‘अत्यन्त प्रिय होना’ अर्थ का सही मुहावरा कौनसा है?
आँख का तारा होना
नाक का बाल होना
पेट में दाढ़ी होना
ईद का चाँद होना
6. ‘खाक छानना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
खूब परिश्रम होना
व्यर्थ मारे-मारे फिरना
बेकार का कार्य करना
स्थान-स्थान पर ढूढ़ते फिरना
7. ‘परवाह न करना’ अर्थ का सही मुहावरा कौनसा है?
कान पर जूँ न रेंगना
कान में तेल डालना
कान का कच्चा होना
कान में अँगुली डालना
8. ‘परवाह न करना’ अर्थ का सही मुहावरा कौनसा है?
कान में तेल डालना
कान का कच्चा होना
कान पर जूँ न रेंगना
कान में अँगुली डालना
9. ‘पैर फैलाकर सोना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
निश्चिन्त हो जाना
सुविधापूर्वक सोना
गहरी निद्रा में सोना
निश्चिन्त होकर रहना
10. ‘पैर फैलाकर सोना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
निश्चिन्त हो जाना
सुविधापूर्वक सोना
गहरी निद्रा में सोना
निश्चिन्त होकर रहना
11. “चमड़ी जाय पर दमड़ी न जाए” लोकोक्ति का अर्थ है-
बहुत कंजूस होना
बहुत होशियार होना
बहुत मतलबी होना
बहुत दानी होना
12. “दूध का दूध पानी का पानी” लोकोक्ति का अर्थ है-
उचित कोशिश
उचित न्याय
उचित व्यवहार
उचित ढंग
