बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 99

1. “दूध का दूध पानी का पानी” लोकोक्ति का अर्थ है-

  उचित कोशिश

  उचित न्याय

  उचित व्यवहार

  उचित ढंग

2. “माथा फोड़ी करना” मुहावरे का अर्थ है-

  माथा फोड़ देना

  सिर पचाना

  बहुत ज्यादा समझाना

  हल्ला मचाना

3. “नौ दो गयारह होना” मुहावरे का अर्थ है-

  भाग जाना

  शक्तिशाली होना

  छुट्टी दे देना

  छूट जाना

4. “आँखें बदलना”

  स्वार्थी आचरण करना

  आक्रमण करना

  बहुत प्रसन्न होना

  सो जाना

5. “आँख के अंधे नाम नयन सुख'” कहावत का अर्थ है-

  नाम के विपरीत गुण

  अंधे होकर भी सुखी रहन।

  जान बूझकर अनजान बनना

  आँखों देखी बात पर विश्वास नहीं करना।

6. “ऊँची दुकान फीका पकवान” कहावत का अर्थ है-

  बड़ी दुकान पर भाव अधिक होना

  नाम बड़ा काम छोटा

  बड़े होकर भी अज्ञानी होना

  गुणवत्ता रहित दुकान

7. ऊधो का लेन न माधो का देन - कहावत का अर्थ है?

  किसी से कोई मतलब न होना

  कर्जदार नहीं होना

  किसी को कोई परेशानी नहीं होना

  लेन देन को ठीक रखना

8. एक अनार सौ बीमार - कहावत का अर्थ है?

  जरुरत से ज्यादा महत्व होना

  सब का एक मत होना

  महामारी फैलना

  एक वस्तु के बहुत से चाहने वाले

9. 'चलती चक्की में रोड़ा अटकाना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा?

  मनाना

  कार्य में बाधा डालना

  अपनी हानि करके मौज उड़ाना

  व्यर्थ समय गँवाना

10. 'खून सफ़ेद होना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा?

  कमज़ोर होना

  मारा जाना

  दया न रह जाना

  भयंकर दुश्मनी होना

11. 'चींटी के पर निकलना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा?

  वश में होना

  लज्जित होना

  घबरा जाना

  अधिक घमंड करना

12. मुहावरा है -

   एक पूर्ण वाक्नि

  एक वाक्यांश

  रर्थक शब्द समूह

  सार्थक शब्द समूह

  पिछला अगला